मुंबई की झीलों में जहर मिलाने वाले थे, मुंब्रेश्‍वर के प्रसाद में जहर मिलाने की साज़िश में पकड़े गए आतंकी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
मुंबई की झीलों में जहर मिलाने वाले थे, मुंब्रेश्‍वर के प्रसाद में जहर मिलाने की साज़िश में पकड़े गए आतंकी

10 आईएसआईएस संदिग्‍धों को एटीएस द्वारा पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है। इन अपराधियों से पूछताछ में पहले पता चला था कि ये लोग महाराष्‍ट्र के मुंब्रेश्‍वर मंदिर के महाप्रसाद में जहर मिलाने की योजना बना रहे थे और उसके बाद सीरिया भागने वाले थे।

अब इन आतंकियों का एक और कुबूलनामा सामने आया है। ये लोग केवल महाप्रसाद में जहर ही नहीं मिलाने वाले थे बल्कि मुंबई शहर की उन झीलों में भी जहर मिलाने की साज़िश कर रहे थे जिसके द्वारा मुंबई के घरों को पीने का पानी सप्‍लाई होता है।

एटीएस द्वारा दर्ज की गई चार्जशीट के अनुसार, नरसंहार को अंजाम देने के लिए आईएसआईएस के समर्थक तल्हा पोट्रिक नाम के आरोपी ने मुंब्रा इलाके में महाप्रसाद में जहर मिलाने का प्लान बनाया। लेकिन बाजार से जहर को खरीदना आसान काम नहीं था। इसके लिए तल्हा को एक ऐसे शख्स की तलाश थी, जिसे केमिकल के विषय में अच्छी तरह जानकारी हो। उसे मुंब्रा के रहने वाले 32 वर्षीय अबु किताल उर्फ जम्मान नवाब खुटेउपाड़ मिले जो उसके इस काम में मदद कर सकते थे इसलिए तल्हा ने उसे अपनी टीम का सबसे खास सदस्य बना लिया। पेशे से फार्मसिस्ट होने के कारण अबु किताल के लिए लोकल बाजार से खतरनाक केमिकल हासिल करना बहुत ही आसान काम था।

अधिक से अधिक लोगो को नुकसान पहुंचाने के लिए सिर्फ महाप्रसाद में ही नहीं, बल्कि मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में भी जहर घोलने की साज़िश की जा रही थी। कुछ झीलों की इन आरोपियों ने रेकी भी कर रखी थी। इन लोगो ने सुरक्षा के लिए सारा जहर का सामान एक स्थान पर नहीं रखा था। यह जहर तीन अलग-अलग आरोपियों के पास स्टोर किया गया था। जहर बनाने का कार्य सलमान के घर पर अबू कतील अर्थात सलमान द्वारा किया जाता था।

GO TOP