मंगलवार को घटी घटना के बाद से अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का मामला फिर से सुर्ख़ियों में है। मंगलवार को बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी और खुद को अंतरराष्ट्रीय शूटर बताने वाली वर्तिका सिंह के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। इकबाल अंसार ने आरोप लगाया है की वर्तिका सिंह ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है। जबकि वर्तिका सिंह ने बताया की इक़बाल अंसारी ने भड़काऊ बातें की जिसके बाद झड़प शुरू हुई। आइये जानते पूरा मामला क्या है।
इकबाल अंसारी ने बताया की जब वह अपने निवास स्थान पर थे। तब अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह अपने एक सहयोगी के साथ उनके पास बातचीत करने पहुंची। इकबाल ने बताया की पहले वर्तिका ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ शुरू कर दी। उस समय हमारी बात राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मसले पर पहुँच गई। वर्तिका ने कहा तुम राम मंदिर के निर्माण में क्यों बाधक बने हो, राम मंदिर बनने दो।
इस पर अंसारी ने कहा, 'मामला कोर्ट में है, जो फैसला होगा वो मानेंगे, इसमें मैं बाधा कहां पहुंचा रहा हूँ। इस पर वह महिला एकदम उत्तेजित होकर हाथापाई पर उतारू हो गई और उसने मुझे गोली मरने की धमकी दी। फिर मामला इतना बढ़ गया की इस झगड़े की जानकारी राम जन्मभूमि थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस वर्तिका को अपने साथ ले गई।
वर्तिका ने पुलिस को बताया की जब वह अंसारी से बात करने आई तो इकबाल ने कई भड़काऊ बातें की और मेरे साथ बुरा बर्ताव किया। इस मामले के बाद से जिला प्रशासन ने इकबाल अंसारी की सुरक्षा बढ़ा दी है। उसकी सुरक्षा में अब 7 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
इसी बीच सोशल मीडिया पर वर्तिका का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे वो बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर कई आरोप लगाती हुई नजर आ रही हैं। उनका कहना है की इकबाल अंसारी से जब वे मिलने गई तब उन्होंने उनसे कहा की यहाँ कभी मंदिर नहीं बनने देगा और मोदी तथा योगी भी इसमें कुछ नहीं कर सकता है।