ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सूची में भारत ने लगाई लंबी छलांग, 63वें पायदान पर पहुंचा

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की सूची में भारत ने लगाई लंबी छलांग, 63वें पायदान पर पहुंचा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सभी क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत को इकॉनमी मोर्चे पर एक बड़ी खबर मिली है। अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ईज ऑफ डूंइंग बिजेनस की रैंकिंग में भारत ने जबरदस्त छलांग लगाई है। वर्ल्ड बैंक ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारत ने इस साल 14 पायदान की ऊंची छलांग लगाई है।

वर्ल्ड बैंक की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत 14 पायदान ऊपर चढ़कर 63वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल भारत इस सूची में 77वें नंबर पर आ गया था। वर्ष 2017-18 की लिस्ट में भारत की 100वीं रैंक थी। वर्ल्ड बैंक हर साल आसान कारोबार वाले देशों की सूची जारी करता है। इसमें कुल 190 देश होते हैं।

वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 मुल्कों की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। इनमें भारत के अलावा सऊदी अरब, जॉर्डन, टोगो, बहरीन, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, कुवैत, चीन, और नाइजीरिया शामिल है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भारत ने मुख्य तौर पर चार क्षेत्रों में सुधार किये हैं, जिनमें व्यापार शुरू करना, दिवालिया समाधान, सीमा पार व्यापार और निर्माण अनुज्ञा पत्र शामिल हैं।

मोदी सरकार में पिछले 6 सालों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में भारत ने 79 अंकों की छलांग मारी है। 2014 में भारत कारोबारी सुगमता के मामले में 142वें स्थान पर था जो 2019 में सुधरकर 63वें स्थान पर आ गया है। मोदी सरकार का सपना इस सूची में भारत को टॉप 50 में लाने का है।

GO TOP