WhatsApp पर जासूसी, डाटा चोरी और हैकिंग से बचने के लिए अपनाएँ ये तरीक़े

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
WhatsApp पर जासूसी, डाटा चोरी और हैकिंग से बचने के लिए अपनाएँ ये तरीक़े

दुनिया भर में इन दिनों इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए WhatsApp का धड़ल्ले से उपयोग किया जाता है। भारत में भी इन दिनों लगभग हर मोबाइल यूजर WhatsApp का उपयोग करता है। इस ऐप और इसके जैसी दूसरी ऐप को यूज करने में डाटा चोरी, हैकिंग और जासूसी का खतरा हमेशा बना रहता है। यदि आप यहाँ दिए सुरक्षा ट्रिक को अपनाते हैं तो आप इस तरह की झंझटों से बचे रह सकते हैं ।

WhatsApp Web को लॉग आउट करें

हैकर्स WhatsApp Web एक्सेस के जरिये आपके WhatsApp अकाउंट को पूरी तरह खंगाल सकते हैं। यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो इसके लिए लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web खोलें। यहाँ पर यदि कोई आपका WhatsApp Web इस्तेमाल कर रहा है तो आपको दिख जाएगा। यदि आपके अलावा किसी दूसरी स्थान पर आपका WhatsApp लॉग इन दिखाई दे रहा है तो आप उसे तुरंत लॉग आउट कर दें।

Two-Step Verification से अपने अकाउंट को करें सुरक्षित

आप WhatsApp के सिक्योरिटी फीचर Two-step verification का भी उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने पर यदि कोई व्यक्ति आपके नंबर से व्हाट्सएप चलाने की कोशिश करेगा तो उसे 6 डिजिट का आपके द्वारा तैयार किया हुआ पिन दर्ज करना होगा।

Two-step verification का उपयोग करने के लिए आप setting में जा कर account के ऑप्शन पर क्लिक करें यहाँ आपको Two Step verification का ऑप्शन दिख जायेगा। यहाँ से आप इसे एनेबल कर सकते हैं। यहाँ पर आप अपना ईमेल भी दर्ज कर दें ताकि अपना पिन भूलने के केस में आप ईमेल पर लिंक प्राप्त करके अपना अकाउंट फिर से एक्सेस कर सकें।

Two Step Verification फीचर का उपयोग करते समय ईमेल एकदम सही दर्ज करें क्योंकि WhatsApp के द्वारा आपके ईमेल को वेरीफाई नही किया जाता है। यदि आपको Two Step Verification का ईमेल मिला है जो आपने रिक्वेस्ट नहीं किया है तो उस पर क्लिक न करें, क्योंकि ऐसा तभी होता है जब कोई और आपके अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहा हो।  

WhatsApp के प्राइवेसी फ़ीचर का उपयोग करें

आप WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग में जाकर अपनी प्रोफाइल फोटो, last seen और about को  Everyone के स्थान पर Contacts only या Only Me में कर दें। ऐसा करने पर अनजान लोग आपको परेशान नहीं कर पाएंगे न ही आपके अकाउंट को टारगेट कर पाएंगे।

Media Auto Download को बंद कर दें

अपने WhatsApp से Media Auto Download के ऑप्शन को हमेशा बंद रखें। ऐसा नही करने पर आप स्पैम का शिकार हो सकते हैं। खतरनाक इमेज फाइल या वीडियो भेजकर आपके फोन से छेड़खानी की जा सकती है।

इसके लिए आप WhatsApp की setting के ऑप्शन में जाकर Data and storage usage पर टैप करें। यहाँ पर आपको photos, audio, videos और documents का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ दिए सभी ऑप्शन को आप अनचेक कर दें।

आप चाहें तो WhatsApp से अपने अकाउंट की जानकारी और सेटिंग भी मांग सकते हैं। इसके लिए आप setting में जाएँ यहाँ पर account पर टैप करें। यहाँ पर आपको Request Account Info का ऑप्शन दिख जाएगा। अपने अकाउंट की जानकारी मिलने में आपको 3 दिन तक का समय लग सकता है।

GO TOP