अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने POK पर दिया बड़ा बयान, कहा “जल्द होगा भारत का हिस्सा”

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने POK पर दिया बड़ा बयान, कहा “जल्द होगा भारत का हिस्सा”

पाकिस्तान स्थित पीओके को लेकर पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया था। जहाँ जितेंद्र सिंह ने POK को भारत में शामिल किये जाने को मोदी सरकार का अगला एजेंडा बताया था वहीं प्रमुख ने कहा था की सेना किसी भी एक्शन के लिए हमेशा तैयार है और सरकार के आदेश का हमें इंतजार है। अब POK पर भारत सरकार के एक और बड़े मंत्री का बड़ा बयान आ गया है। ये बयान आया है भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने POK पर बड़ा बयान देते हुए कहा की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) जल्द भारत का हिस्सा बन जाएगा। मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के अभी सिर्फ 100 दिन पूरे हुए हैं। इस सौ  दिन में ही मोदी सरकार ने धारा 370 समेत कई मसलों को हल कर दिया है। इन सब के बाद POK को भारत में शामिल करने की बात करना ये बताता है की सरकार इस तरफ कार्य कर रही है और जल्द ही यह सपना भी सच हो सकता है।

बता दें की विदेश मंत्री एस जयशंकर ने धारा 370 को लेकर दिए अपने बयान में कहा की ये भारत का आंतरिक मामला है। पाकिस्तान के साथ 370 का मुद्दा है ही नहीं। पाकिस्तान के साथ आतंकवाद का मुद्दा है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है अंतरराष्ट्रीय समुदाय धारा 370 हमारी स्थिति को समझता है।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों की सबसे बड़ी उपलब्धियों पर बात करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है।

ग़ौरतलब है की गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी पिछले कुछ दिनों में POK को लेकर बड़े बयान दिए हैं।

GO TOP