दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
दिल्ली का फिरोज शाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा

शनिवार 24 अगस्त को भारत के पूर्व वित्त मंत्री एवं पूर्व दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) अध्यक्ष अरुण जेटली का निधन हो गया है। उनके निधन के बाद दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यह निर्णय लिया है कि स्टेडियम का नाम दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 12 सितम्बर को एक कार्यक्रम के दौरान इसका नामकरण किया जाएगा। इस स्टेडियम में एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर भी रखा जाएगा। इस आयोजित कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरन रिजिजू भी शामिल होंगे।

इस मौके पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा "वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया।"

अरुण जेटली जब इस संघ के अध्यक्ष थे तब उन्होंने इस स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्व स्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का कार्य किया था जिससे नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को बढ़ावा में देने में मदद मिली थी। जेटली के कार्यकाल में दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से गौतम गंभीर वीरेंदर सहवाग, विराट कोहली, शिखर धवन और इशांत शर्मा जैसे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाया था। जेटली एक खेल प्रशंसक थे और बीसीसीआई के अधिकारी भी भारतीय क्रिकेट के विषय में नीतिगत फैसला लेने से पहले जेटली की सलाह लेते थे।

GO TOP