फेसबुक जल्द फीचर्स में करेगा यह बदलाव, प्राइवेसी से संबंधित होने वाले बदलाव से होंगे ये फायदे

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
फेसबुक जल्द फीचर्स में करेगा यह बदलाव, प्राइवेसी से संबंधित होने वाले बदलाव से होंगे ये फायदे

फेसबुक पर अपनी प्राइवेसी को लेकर कई लोग चिंतित रहते है। अब फेसबुक जल्द ही लाइक काउंट हाइड करने का फीचर ला सकता है। कुछ समय से इंस्टाग्राम के लिए कंपनी ऐसे ही फीचर के टेस्टिंग कर रही है। लाइक काउंटर हाइड फीचर ऑप्शनल रहेगा। फेसबुक में अगर आप चाहेंगे तो किसी पोस्ट के लिए इसे इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद आपके फेसबुक फ्रेंड्स को केवल उन लोगों के ही लाइक दिखेंगे जो म्यूचुयल फ्रैंड्स रहेंगे।

इस फीचर के आने से उन लोगो को भी फायदा होगा जो फेसबुक पोस्ट पर कम लाइक मिलने से परेशान होते है। इस फीचर के आने के पश्चात् इस प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इससे यूजर्स कम लाइक्स मिलने के बाद भी अपने पोस्ट लंबे समय तक रख सकेंगे।

फिलहाल यह फीचर आम यूजर्स के लिए नहीं आया है। लेकिन अभी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि ये फीचर कब तक सभी को मिल सकेगा। अभी इस फीचर को एंड्रॉयड ऐप में देखा गया है। फेसबुक से टेक क्रंच ने इस बारे में पूछा है और कंपनी ने भी कहा है कि फेसबुक लाइक काउंट हटाने पर कार्य कर रहा है।

ऐप रिसर्चर Jane Manchun Wong ने कहा है, ‘मैने पाया है कि फेसबुक ने हाइड लाइक और रिएक्शन का प्रोटोटाइप बनाना शुरू कर दिया है और ये एंड्रॉयड के लिए है। फिलहाल इसे कोडिंग में पाया गया है।’

यदि यह फीचर आता है तो केवल वो यूजर्स ही लाइक को देख पाएंगे जिन्होंने पोस्ट किया है। हालांकि अभी भी इस फीचर के विषय में कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब मिलने शेष हैं। इस फीचर को अभी सात देशों में टेस्टिंग के लिए यूजर्स को दिया जा रहा है।

GO TOP