फेसबुक के साथ लाखों महिलाओं के निजी डेटा शेयर किए गए हैं। पीरियड ट्रैकिंग ऐप्स के द्वारा ये डाटा फेसबुक के पास पहुँचाए गए हैं। प्राइवेसी इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट से इस तरह की जानकारी मिली है। इन ऐप्स के जरिये महिलाओं की कई निजी जानकारियां जैसे-यूजर का मूड, कब यूजर का पीरियड शुरू हुआ और कब बंद हुआ, क्रेविंग और सेक्स लाइफ से संबंधित जानकारी कलेक्ट करती हैं। इतना ही नहीं 'आखिरी बार कब सेक्स किया गया' और 'कौन सा कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड यूज किया गया' इस तरह की बहुत ही गोपनीय जानकारियाँ भी इसमें शामिल है।
खबरों के अनुसार फेसबुक को ये जानकारी भेजी गई हैं और साथ ही यह टारगेट ऐड्स के लिए इस्तेमाल में लाई गईं हैं। जिन 2 ऐप्स का नाम सामने आया है, उसमें Maya और MIA Fem हैं। गूगल प्ले और ऐप स्टोर से Maya को 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया था और 2 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स MIA Fem के हैं।
बता दे कि Maya और MIA Fem पीरियड ट्रैकिंग ऐप्स है। यूजर से ये दोनों ऐप्स कई तरह के बहुत ही पर्सनल डीटेल्स मांगते हैं। फेसबुक को ये समस्त जानकारियाँ सॉफ्टवेयर डेवेलपर किट अर्थात एसडीके के जरिए शेयर की हुई थीं। फेसबुक सॉफ्टवेयर डेवेलपमेंट किट एक प्रॉडक्ट है जिससे डेवेलपर्स किसी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऐप्स निर्मित करते है। इसके जरिये वो ट्रैक करते हैं और फेसबुक के विज्ञापन नेटवर्क के माध्यम से पैसे कमाते हैं।
Elle की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक को माया यूजर्स के सेक्सुअल हेल्थ डेटा को बिना यूजर्स की अनुमति के दे दिया गया है। जबकि MIA Fem ने यूजर्स से इसके लिए इजाज़त ली है। परन्तु इसने ये स्पष्ट नहीं किया है कि कौन सा डेटा कलेक्ट किया जा रहा है।