भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल अमेरिकी दौरे पर हैं जहाँ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनकी बड़ी अच्छी केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी प्रोग्राम में दोनों नेताओं की ज़बरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली। अपनी यात्रा के कार्यक्रम के बीच कल दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता की जिसमे प्रेजिडेंट ट्रंप ने पीएम मोदी को 'फादर ऑफ नेशन' बता दिया।
अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप यही नहीं रुके और उन्होंने पीएम मोदी की अमेरिका के रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली जैसा भी बता दिया। ट्रम्प ने ये सब कुछ द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुए प्रेस वार्ता में कही।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (पीएम मोदी) सबको साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे।'
US President: He (PM Modi) is a great gentleman & a great leader. I remember India before was very torn. There was a lot of dissention,fighting & he brought it all together. Like a father would bring it together. Maybe he is the Father of India. We'll call him the Father of India pic.twitter.com/YhDM3imoxl
— ANI (@ANI) September 24, 2019
डोनाल्ड तरुम से जब ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी इवेंट पर सवाल किये गए तो उन्होंने कहा की, 'मेरी दाईं तरफ जो बैठे हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोग पागल हो जाते हैं, वह एल्विस के इंडियन वर्जन हैं।' बता दें की एल्विस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और ऐक्टर थे। उन्हें 'किंग ऑफ रॉक ऐंड रोल' कहा जाता था।
मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता में अमेरिका ने सीधा संदेश दिया कि पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत आजाद है। दरअसल, भारतीय पत्रकारों ने उनसे कहा कि पाक पीएम ने स्वीकार किया है कि अलकायदा को आईएसआई ने ट्रेनिंग दी है। इस बयान को वह किस तरह देखते हैं? इस पर ट्रंप ने कहा, 'पीएम मोदी इस मामले को देख लेंगे।'