पूरा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। आर्थिक मंदी के चलते लोग अपनी जरुरत की चीजों में समझौता करने लगे है। आर्थिक मंदी का असर अब दक्षिण अमेरिका में प्यार की राजधानी कही जाने वाले शहर अर्जेंटीना में भी देखने को मिल रहा है। अर्जेंटीना के दवा विक्रेता और निर्माता की माने तो मंदी और बढ़ती महंगाई के कारण कंडोम और 'बर्थ कंट्रोल' गोलियां बिकना कम हो गई है।
ग़ौरतलब है कि नंबर 2 अर्थव्यवस्था दक्षिण अमेरिका इस साल के अंत तक 2.6 प्रतिशत कम हो सकती है। अर्जेंटीना भी 50 प्रतिशत वार्षिक महँगाई दर की समस्या का सामना कर रहा है। पिछले साल की तुलना में देश की मुद्रा की कीमत डॉलर के मुकाबले दो तिहाई तक कम हो गई है। देश में आर्थिक मंदी के चलते शराब और मांस की बिक्री पर भी असर दिखाई दे रहा है।
कंडोम निर्माण करने वाली कंपनी कोपेल्को के अध्यक्ष फिलिप कोपेलोवित्स के अनुसार "अर्जेंटीना में ज्यादातर कंडोम और उसे बनाने वाले सामान आयात होते थे। ऐसे में देश की मुद्रा कमजोर होते ही इसके आयात पर तुरंत असर पड़ा। इस साल की शुरुआत के बाद कीमतें 36 प्रतिशत तक बढ़ गई।"
अर्जेंटीना में दवाई बेचने वाले दुकानदार का मानना है कि "बर्थ कंट्रोल की दवाओं की बिक्री भी इस साल 6 प्रतिशत तक गिर गई और हाल के दिनों में इसमें 20 प्रतिशत तक की कमी आई है।"
फार्मास्युटिकल कंफेडरेशन की अध्यक्ष इसाबेल रेनोसो ने बताया की "ऐसी महिलाओं की संख्या करीब एक लाख 44 हजार है जो पहले हर महीने गर्भनिरोधक दवाईयां लेती थीं लेकिन अब छोड़ दिया है।"ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसा चलता रहा तो देश में यौन संचारित बीमारियाँ बढ़ने लगेगी।