छात्रों का फर्जी ID बनवा कर फैला रहे थे हिंसा, दिल्ली पुलिस ने ऐसे 10 अपराधियों को दबोचा

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
छात्रों का फर्जी ID बनवा कर फैला रहे थे हिंसा, दिल्ली पुलिस ने ऐसे 10 अपराधियों को दबोचा

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को विरोध प्रदर्शन हुए। इस दौरान दिल्ली के कई क्षेत्रों में हिंसा, आगजनी और तोड़ फोड़ की गई है। इन तोड़ फोड़ से कई जगहों पर सार्वजनिक संम्पति को नुकसान पंहुचा है। इस मामले में पुलिस ने 10 आपराधिक छवि वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में जो हिंसा हुई थी उस विषय पर पुलिस ने दो FIR दर्ज की है।

ग़ौरतलब है कि रविवार को नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में कई अराजकतत्व ने जमकर तोड़फोड़ की है। इन लोगों ने दिल्ली में 3 बस और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। ये लोग यही नहीं रुके इन्होंने आग बुझाने के लिए आई दमकल की 4 गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है। इस हिंसा में पुलिस के करीब 10 एवं दमकल विभाग के 2 कर्मचारी जख़्मी हुए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस हिंसा के पीछे कुछ उपदर्वियों का हाथ मान रही है। पुलिस को कुछ लोगों पर शक है कि ये लोग फर्जी ID कार्ड बनवाकर प्रदर्शन में शामिल हुए है। इस हिंसा को भड़काने के पीछे इन फर्जी छात्रों को हाथ था। पुलिस ने इस हिंसा में शामिल करीब 51 छात्रों को हिरासत में लिया है जिसमे कालकाजी से 36 छात्रों को तो न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र से 15 छात्रों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग अपने आप को जामिया, डीयू के हिंदू कॉलेज और इग्नू विश्वविद्यालय के छात्र होने का दावा कर रहे है। पुलिस को इन लोगों पर शक है कि इन लोगों ने जामिया के फर्जी आई कार्ड बनवा रखे थे।

GO TOP