आज से खुल रहा है CSB Bank का IPO, महज आठ दिनों में कर सकते हैं बड़ी कमाई

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
आज से खुल रहा है CSB Bank का IPO, महज आठ दिनों में कर सकते हैं बड़ी कमाई

कुछ समय पहले IRCTC के आईपीओ की बिक्री हुई थी जिसे कई लोगों ने तुरंत ही ख़रीद लिया था। जिन्होंने इस आईपीओ को ख़रीदा है उन लोगों ने महीने भर में अपने पैसों को तिगुना कर लिया है। पर यह आईपीओ कई लोगों को नहीं मिल पाया है अब उन लोगों के लिए सीएसबी बैंक के आईपीओ को खरीदने का सुनहरा मौका आ गया है।

ग़ौरतलब है कि सीएसबी बैंक ने 22 नवंबर से अपने बैंक के आईपीओ को ओपन कर दिया है इसे आप 26 नवंबर तक ले सकते है। इससे बैंक को करीब 410 करोड़ रुपये की पूंजी मिलने की संभावना है।

इस आईपीओ पर 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों का प्राइस बैंड 193-195 रुपये रखा गया है। निवेश करने वाले लोगों को न्यूनतम 75 शेयरों एवं इसके गुणकों में आवेदन देना होगा। जिन लोगों को यह आईपीओ मिलेगा उन्हें डीमैट अकाउंट में तीन दिसंबर 2019 तक क्रेडिट किया जायेगा और 4 दिसम्बर को बैंक अपने शेयरों की एक्सचेंज में लिस्ट करेगी। इन सब के बाद बैंक के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे।

जानकारी दे दें कि फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कॉर्पोरेशन को RBI से सीएसबी बैंक की प्रमुख हिस्सेदारी खरीदने के लिए अनुमति मिली थी और इसी शर्त पर प्रेमवत्स ने बैंक को ख़रीदा था। इसका मुख्यालय केरल के त्रिसूर में है।

GO TOP