पाकिस्तान में संकट, भारत द्वारा ठप हुई जीवन रक्षक दवाओं की सप्लाई

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
पाकिस्तान में संकट, भारत द्वारा ठप हुई जीवन रक्षक दवाओं की सप्लाई

पाकिस्तान के बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे हैं। पाकिस्तानी सरकार द्वारा जो गलत निर्णय लिए जा रहे है। इसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। आज पाकिस्तान को मार झेलनी पड़ रही है।

कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद भारत से व्यापारिक रिश्ता तोड़ने का पाकिस्तान ने फैसला किया था। इसी के चलते भारत से सस्ती दवाइयों की भी सप्लाई रुक गई है। इन रुकने वाली दवाइयों में जीवन रक्षक दवाइयां भी शामिल हैं। बता दे कि पाकिस्तान भारत से सांप-कुत्ते के जहर से बचाने वाली तमाम दवाओं का आयात करता है क्योंकि इसकी मैन्युफैक्चरिंग पाकिस्तान में नहीं होती है।  

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में इन दवाओं की सप्लाई रुकने के बाद जीवनरक्षक एंटी रेबीज दवाओं कमी हो गई है। लोग दवाई की कमी के कारण गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं। पाकिस्तान में 'रेबीज फ्री कराची' कार्यक्रम के डायरेक्टर नसीम सलाहुद्दीन ने बताया कि दूसरे देशों से वैक्सीन मंगाने का खर्च बहुत अधिक है। भारत द्वारा आए वैक्सीन की कीमत 1 हजार रुपये है और यूरोप द्वारा आए वैक्सीन की कीमत 70 हजार रुपये है।

एक रिपोर्ट के अनुसार 16 महीनों के दौरान पाकिस्तान ने भारत से 250 करोड़ रुपये से अधिक के रेबीजरोधी तथा विषरोधी टीकों की खरीदारी की थी।

GO TOP