तिरुपति मंदिर जाने वाले बस की टिकट पर हज और जेरुसलम यात्रा के सरकारी विज्ञापन से पैदा हुआ विवाद

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
तिरुपति मंदिर जाने वाले बस की टिकट पर हज और जेरुसलम यात्रा के सरकारी विज्ञापन से पैदा हुआ विवाद

बस टिकट को लेकर एक विवाद सामने आया है, यह विवाद तिरुपति से मंदिरों के शहर तिरुमाला जाने वाली आंध्र प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस टिकट को लेकर हुआ। दरअसल इस मार्ग की बस टिकट के पीछे हज और जेरुसलम यात्रा के विषय में सरकारी विज्ञापन छपा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे लेकर बीजेपी ने सीएम जगनमोहन रेड्डी पर तंज कसना शुरू कर दिया। आंध्र प्रदेश सरकार में मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने इस पूरे मामले पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि जाँच से यह जानकारी मिली कि टिकट के पीछे विज्ञापन देने का टेंडर TDP सरकार द्वारा दिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और टीडीपी के नेता प्रत्येक छोटे मुद्दे के लिए सीएम पर बेबुनियाद आरोप लगाने का प्रयास कर रहे है। जो इस प्रकार का प्रचार कर रहे है हम उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

21 अगस्त 2019 को बस में सवारी करने वाले यात्रियों ने जब टिकट पर छपे विज्ञापन को देखा तो इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक को दी। इस मसले पर उन्होंने जवाब दिया कि एक बंडल गैर-हिंदू तीर्थयात्रा के विषय में छपी हुई टिकट सामग्री के साथ गलत प्रकार से तिरुपति में आ गया था। परिवहन निकाय के कार्यकारी निदेशक ने यह पुष्टि की कि यह मसला उनके संज्ञान में आ चुका है और इसमें जाँच शुरू कर दी गयी है। अधिकारी ने बताया कि यह विज्ञापन अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जारी सरकार का एक विज्ञापन है।  

आंध्र प्रदेश के राजस्व मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास ने इस बारे में कहा है कि चुनाव से पहले ये टिकट बंडल तेलुगू देशम शासन के समय छापे गए थे। ये टिकट के बंडल नेल्लोर और कडप्पा हेतु थे। अब ये तिरुमाला-तिरुपति कैसे पहुंचे इसकी जाँच की जाएगी।  

मंत्री ने यह भी कहा कि, “तिरुमाला जैसे पवित्र स्थान पर किसी भी तरह के प्रोपोगेंडा की अनुमति नहीं है। हम इस बारे में बहुत गंभीर विचार कर रहे हैं और इस मामले में दोषियों को सजा भी देंगे।”

GO TOP