रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद मिलिंद देवड़ा ने जमकर तारीफ की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने भाषण में पीएम मोदी ने भारतीय कूटनीति को बहुत ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया। इस मेगा शो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उपस्थित थे। इस तारीफ पर पीएम मोदी ने देवड़ा को शुक्रिया अदा किया और उन्होंने उनके पिता व अपने दोस्त मुरली देवड़ा के योगदान का उल्लेख भी किया।
देवड़ा ने ट्वीट किया, 'ह्यूस्टन में पीएम मोदी का संबोधन भारतीय कूटनीति के लिए उल्लेखनीय क्षण रहा। मेरे पिता मुरली देवड़ा ने भारत व अमेरिका के संबंधों को पूर्व में मजबूत किया है। ट्रंप की तरफ से मिला सत्कार और भारतीय-अमेरिकी के योगदान का उल्लेख हमें गर्वित करता है।' जबकि सोमवार को कांग्रेस ने भारत की विदेश नीति के उल्लंघन करने का आरोप पीएम मोदी पर लगाया था।
देवड़ा के ट्वीट का उत्तर देते हुए पीएम ने लिखा, 'शुक्रिया मिलिंद देवड़ा। आपने हमारे स्वर्गीय मित्र मुरली देवड़ा का उल्लेख बिल्कुल सही किया। उन्होंने अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों की मज़बूती के लिए बेहतर काम किया। दोनों देशों के प्रगाढ़ संबंधों को देख वे बेहद खुश होते।'
बता दें कि लोकसभा चुनाव में हुए कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के पश्चात देवड़ा ने मुंबई के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।