एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारतीय सेना को लेकर अपनी खराब सोच दिखा दी है।  अब पाकिस्तान में विंग कंमाडर अभिनंदन पर एक कॅामेडी फिल्म बनाई जा रही है। विंग कंमाडर अभिनंदन पर एक कॅामेडी फिल्म बनाने की घोषणा पाकिस्तानी लेखक खलील-उर-रहमान कमर ने कि है।

फिल्म का नाम होगा अभिनंदन कम ऑन। पाकिस्तानी सिनेमा के सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी गई है। इस फिल्म के साथ पाकिस्तान ने फिर से साफ कर दिया है कि भारत की सेना और भारत के प्रति उनका रवैया नहीं बदल सकता।

एक पाकिस्तानी वेबसाइट की खबर के मुताबिक भारत में बालाकोट एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने की घोषणा की गयी है। अभिनंदन की बहादुरी का किस्सा इस फिल्म में दिखाया जाएगा। इसी मसले पर पलटवार करने हेतु अब पाकिस्तान इस पर कॅामेडी फिल्म बनाने जा रही है। पाकिस्तान में बनने वाली इस कॉमेडी फ़िल्म के लिए कास्ट भी तय हो गए है। बता दें कि अभिनंदन की भूमिका पाकिस्तान के एक्टर शमून अब्बासी निभाने वाले है। इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। शमून ने इस बारे में कहा है कि जो आगे आने वाला है वह उनके प्रशंसको और पाकिस्तानी दर्शकों के लिए हैरान करने वाला होगा।

बता दें कि यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 27 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। सितंबर में अभिनंदन कम ऑन की शूटिंग शुरू की जा सकती है। इस फिल्म की तारीख वहीं है जिस दिन अभिनंदन गलती से पाकिस्तान में लड़ाई करते हुए पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस फैसले का विरोध किया जा रहा है  सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के इस तरह रवैये को गंदी हरकत का नाम दिया जा रहा है। बता दें कि इस साल अभिनंदन को वीर च्रक दिया गया है।