CAA पर आज राष्ट्रीय जनता दल का बिहार बंद: हिंसा, तोड़फोड़ के बीच ट्रेन रोकी गई

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
CAA पर आज राष्ट्रीय जनता दल का बिहार बंद: हिंसा, तोड़फोड़ के बीच ट्रेन रोकी गई

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध देश के कई हिस्सों में देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले और इस दौरान जान माल की भी भारी क्षति देखने को मिली। अब इसी कड़ी में आज बिहार की प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार बंद का आह्वान किया है।

ग़ौरतलब है की बिहार में भी इस मामले पर पिछले कुछ दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं इसी बीच राष्‍ट्रीय जनता दल के आज के बंद के कारण सुबह से ही आरजेडी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए और ट्रेनों को जगह जगह रोका जा रहा है।

बिहार के भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ता सुबह से प्रदर्शन कर रहे हैं और इस प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर चल रहे वाहनों में तोड़ फोड़ की जा रही है। कार्यकर्ता प्रदर्शन में नागरिकता संशोधन कानून के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे हैं। इस हिंसक प्रदर्शन और तोड़ फोड़ के दौरान भागलपुर में पुलिस के जवान भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं। इस बीच आरजेडी कार्यकर्ताओं द्वारा ज़बरदस्ती दुकानें भी बंद करवाई जा रही है।

गौरतलब है कि आरजेडी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कहा था कि बंद शांतिपूर्ण होगा, परन्तु बंद के दौरान हिंसा हो रही है। दरभंगा में आरजेडी कार्यकर्ता कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते नजर आये। इस दौरान उन्‍होंने सड़कों पर टायर जलाए हैं और CAA के विरुद्ध नारेबाजी की।

बिहार की राजधानी पटना में बंद को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है लेकिन इसके बाद भी आरजेडी कार्यकर्ता हाथों में डंडा लेकर निकले और बस स्टैंड के पास कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की। बता दें की राजद के इस बंद में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं।

उपर्युक्त बताये शहरों के अलावा जहानाबाद, छपरा, आरा आदि क्षेत्रों में भी बंद का असर देखा जा रहा है। जहानाबाद में पटना से गया जाने वाली ट्रेन को रोका गया और एनएच-83 पर कई गाड़ियों की हवा निकाल दी गई जिससे लंबा जाम लग गया है। छपरा के बाजार समिति चौक के पास सड़क जाम किया गया है जिससे बहुत सारी गाड़ियां फंस गई हैं। इसी वजह से  छपरा-पटना और छपरा-मुजफ्फरपुर रूट बंद हो गया है। आरा-मोहनिया एनएच-30 पर जगदीशपुर के इसाढ़ी मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों ने आगजनी कर लम्बा जाम लगा दिया है।

GO TOP