पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन स्थित विश्व भारती यूनिवर्सिटी ने केंद्र की मोदी सरकार से परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार से सीआईएसएफ के जवानों की स्थायी तैनाती परिसर में करने की मॉंग की है। एक लेटर लिखकर इसकी मांग की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कहा जा रहा है की वर्तमान समय में जो सिक्योरिटी गार्ड्स यूनिवर्सिटी में तैनात हैं वे टीएमसी की ओर झुकाव रखते हैं। पत्र में उन्होंने कहा है, “विश्वविद्यालय को सुचारु तरीके से चलाने के लिए कैम्पस में सीआईएसएफ की तैनाती की जाए। देश के प्रति उनके निस्वार्थ सेवा भाव से ही परिसर में शांति और स्थिरता की स्थिति वापस लाने में मदद मिलेगी।”
हाल के वक़्त में विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्रों व कर्मचारियों की घटनाओं का हवाला देते हुए यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर विद्युत चक्रवर्ती ने पिछले महीने लेटर लिखकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से सुरक्षा की मांग की और साथ ही इस पत्र की एक कॉपी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की गई है।
बता दें की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सुरक्षाबलों की तैनाती की माँग की गई है। इससे पहले 2017 में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में भी यही माँग उठी थी। उस वक्त विवि प्रशासन का दावा था कि उनके पास परिसर के छात्रों को संभालने के लिए पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नही हैं।