चंद्रशेखर आज़ाद कि मूर्ती की जगह पूर्व कांग्रेसी CM की मूर्ती लगाने पर आज़ाद के वंशज ने दी चुनौती

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
चंद्रशेखर आज़ाद कि मूर्ती की जगह पूर्व कांग्रेसी CM की मूर्ती लगाने पर आज़ाद के वंशज ने दी चुनौती

मध्यप्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था का हवाला देकर आज से करीब तीन वर्ष पूर्व शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति भोपाल के टीटी नगर चौराहे से हटा दिया गया था। अब उस चौराहे पर उस मूर्ति की जगह पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की मूर्ति लगा दी गई। कांग्रेस द्वारा लगाई गई इस मूर्ति का भाजपा विरोध कर रही है।

इस पूरे मामले में भाजपा विधायक विश्वास सारंग ने कहा "हमें स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा की स्थापना पर कोई आपत्ति नहीं है, किंतु पूर्व से स्थापित क्रांतिकारी स्वर्गीय चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा के स्थान पर लगाई गई प्रतिमा का विरोध करते हैं।" विधायक विश्वास सारंग ने चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ती पुनः स्थापित करने की भी मांग की है। इस पूरे मामले में भोपाल के महापौर आलोक शर्मा भी इसका विरोध कर रहे है।

अब शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के भतीजे अमित आज़ाद ने भोपाल में चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा के जगह लगी अर्जुन सिंह की प्रतिमा का विरोध करने के लिए मैदान में उतर गए है। इस पर उन्होंने कहा अर्जुन सिंह का सम्मान करते हुए अमित आज़ाद ने कहा "मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की मूर्ति लगाने का विरोध नहीं करते है। मूर्ति लगे परन्तु कही और लगे वहां नहीं जहाँ चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति लगी हुई थी और अगर यह मूर्ति नहीं लगती है तो यह पूरे देश का अपमान है।" इस विषय पर अमित आज़ाद मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं भोपाल के महापौर से भी मिले है।

GO TOP