अयोध्या: हार के डर से मुस्लिम पक्ष के वकील ने किया यह गलत काम, नाराज हुए चीफ जस्टिस

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
अयोध्या: हार के डर से मुस्लिम पक्ष के वकील ने किया यह गलत काम, नाराज हुए चीफ जस्टिस

कई वर्षों से न्यायलय में चल रहे राम जन्मभूमि केस के अंतिम चरण की सुनवाई आज चल रही है। आज इस मामले में कार्यवाही पूरी होने की सम्भावना है। सुनवाई की शुरुआत अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने दलील पेश करके की गई थी। अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के वकील ने न्यायलय के समक्ष एक पुस्तक और नक्शा पेश किया था जिस पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने आपत्ति जताते हुए उस नक़्शे को भी फाड़ दिया।

मुस्लिम पक्ष के वकील द्वारा की इस हरकत पर चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने नाराज़गी जताई है और मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन को चेतावनी भी दी है। सूत्रों की माने तो आज इस पूरे मामले में चल रही कार्यवाही पूरी हो सकती है और करीब 5 नवंबर तक इस विषय पर फैसला आने की सम्भावना है।

इस कार्यवाही को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने बीते दिनों पूरी अयोध्या में धारा 144 लागू की थी और आज यह खबर भी आ रही है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने अपने सभी सरकारी अधिकारियों, पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी है। उत्तरप्रदेश सरकार का यह आदेश 30 दिसम्बर तक लागू होगा। इस आदेश से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि सरकार अयोध्या मामले के फैसला आने और साथ ही दीपावली पर राज्य की सुरक्षा की तैयारी भी कर रही है।

गौरतलब है कि आज सुबह जब कार्यवाही शुरू हो रही थी तब इस मामले के एक पक्ष अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने एक आवेदन दिया था जिसे चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ख़ारिज कर कहा कि "अब बस बहुत हुआ आज शाम को 5 बजे तक इस मामले की कार्यवाही पूरी हो जाएगी।"

GO TOP