नागरिकता संशोधन बिल पर AMU में हुए विरोध में मुस्लिम छात्रों ने लगाए हिंदुत्व विरोधी नारे

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
नागरिकता संशोधन बिल पर AMU में हुए विरोध में मुस्लिम छात्रों ने लगाए हिंदुत्व विरोधी नारे

लोकसभा के पटल पर सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 पेश किया और सोमवार को ही आधी रात को इसे लोकसभा ने पास भी कर दिया। इस बिल पर कल लोकसभा में 6 घंटा से अधिक देर तक बहस चलती रही। कई विपक्षी दलों के नेताओं ने इस बिल का विरोध किया। संसद के अलावा देश के कई अन्य हिस्सों में भी कुछ वर्गों द्वारा इस बिल का विरोध किया गया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में भी इस बिल का विरोध किया गया पर इस विरोध में हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए गए।

स्वयं को छात्र बताने वाले उन्मादियों के समूह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में सभा की, और इस सभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 को मुस्लिम विरोधी करार दिया। इस विरोध के दौरान उन्मादियों के समूह ने नागरिकता संशोधन विधेयक की प्रतियाँ जलाने के साथ साथ हिंदुत्व विरोधी नारे लगाए। उन्होंने ‘हिंदुत्व मुर्दाबाद’ कह कर अपना विरोध दर्ज करवाया।

इस बिल का विरोध करते हुए मंगलवार 10 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी से लेकर यूनिवर्सिटी सर्किल तक बिल के विरोध में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। सभी यूनिवर्सिटी छात्र लाइब्रेरी के पीछे कैंटीन पर जुटे हाथों में मशाल लेकर, बिल की प्रतियाँ जलाते हुए जुलूस को आगे बढ़ाया।

इस मशाल जुलूस के दौरान छात्रों द्वारा हंगामा और नारेबाज़ी करने से माहौल बिगड़ गया जिसे संभालने वहां पुलिस भी पहुंची जिनके साथ विरोध कर रहे छात्रों ने धक्का-मुक्की और अभद्रता की। धक्का-मुक्की और अभद्रता करने पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने दो पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों सहित 20 नामजद और 700 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज।

GO TOP