सिख लड़कियों के पाकिस्तान में हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन पर अमरिंदर सिंह ने इमरान पर साधा निशाना

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
सिख लड़कियों के पाकिस्तान में हो रहे जबरन धर्म परिवर्तन पर अमरिंदर सिंह ने इमरान पर साधा निशाना

पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों को ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन और जबरन निकाह करने के कई सारे मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के ननकाना साहिब में एक सिख परिवार की लड़की को अगवाह कर जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया और उसकी शादी मुस्लिम युवक से कर दी गई। इस पर पीड़िता के परिवार वालों ने पाक पीएम इमरान खान से मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन इमरान उस पीड़िता की कोई मदद नहीं कर सके।

इस मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और इमरान खान दोनों एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे है। अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा -‘‘घटना के कई दिन बीत गए, लेकिन इमरान खान अब तक पीड़िता जगजीत कौर की मदद करने में असफल रहे हैं। उस पीड़ित लड़की को मैं अपना पूरा सहयोग देना चाहता हूँ। अगर पीड़िता और उसका परिवार पंजाब में रहना चाहे तो, मुझे बहुत खुशी होगी।’’

जिसके बाद इमरान खान ने धर्म परिवर्तन से सिखों का ध्यान हटाने के लिए कहा- ‘‘करतारपुर और ननकाना साहिब मुस्लिमों के मक्का और मदीना की तरह ही पवित्र तीर्थ स्थान हैं। मैं वादा करता हूँ कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की तकलीफ़ नहीं होने देंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। यह हमारा कोई समर्थन नहीं है, बल्कि यह तो हमारा कर्तव्य है।’’

पाकिस्तान में दो हफ्ते के अंदर सिख समुदाय की दो लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले सामने आए हैं। इसके विरोध में सिख समुदाय ने सोमवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगे।

GO TOP