कई बड़ी फिल्मों को लेकर इन दिनों बॉलीवुड में चर्चाएं हैं। इन चर्चाओं में अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' भी सुर्खियों में है। इस फिल्म ने 15 अगस्त से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। हाल ही में इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस से जुड़े हैरान कर देने वाले आंकडे सामने आए हैं। ताजा आंकडों को देखा जाए तो 'मिशन मंगल' ने सलमान खान की एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 'अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने भारत में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के नाम पर था। जिसे 'मिशन मंगल' ने पछाड़ दिया है। इसके अलावा ये फिल्म Fox Star Studios की तीसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ कमाई का आंकडा पार कर लिया है। अन्य फिल्में 'संजू' (342.53 करोड़) और 'प्रेम रतन धन पायो' (210.16) हैं।'

तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार अब तक 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर 200.16 करोड़ की कमाई की है। इस  फिल्म के चौथे हफ्ते में शुक्रवार को 73 लाख, शनिवार को 1.40 करोड़, रविवार को 2.10 करोड़, सोमवार 61 लाख, मंगलवार 1.01 करोड़, बुधवार 54 लाख, गुरुवार को 63 लाख रूपए कमाए है। 'मिशन मंगल' तीन दिनों में 50 करोड़, 5 दिनों में 100 करोड़, 11 दिनों में 150 करोड़ और 29 दिनों में 200 करोड़ कमाए है इसके साथ ही यह फिल्म अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है।