कोबरा सांप की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सापों में की जाती है। इस सांप की दहशत का आलम कुछ इस तरह है कि उसका नाम दिमाग में आते ही मनुष्य के रोंगटे खड़े हो जाते है और अगर यह सांप सामने आ जाये तो मनुष्य के पसीने छूट जाते है।
अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमे इसी जहरीले कोबरा सांप से हमदर्दी दिखाता हुआ एक वन विभाग का कर्मचारी नजर आता है। वो जंगल में रहने वाले कोबरा सांप की भूख और प्यास का भी ध्यान रखता है।
Forest officer offering water to a thirsty cobra. 🐍Have you seen anything like this before.? pic.twitter.com/hlLCwLAPiM
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) June 22, 2019
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक वन विभाग का अधिकारी किस तरह से जहरीले कोबरा को पानी पीला रहा है। यह अधिकारी जंगल में रहने वाले इस तरह के सांपो के खाने पीने का भी ध्यान रखता है। यह वीडियो दक्षिण भारत के जंगल में मौजूद कोबरा सांप का है आप वीडियो में देख सकते है किस तरह वन विभाग का अधिकारी कोबरा को मुँह खोलने का इशारा करता है और कोबरा जैसे ही मुँह खोलता है तो अधिकारी उसके मुँह पर पानी की बोतल लगाता है और फिर कोबरा धीरे धीरे पानी पीने लगता है। वन विभाग के अधिकारी ने पानी पिलाते हुए कोबरा को सपोर्ट देने के लिए अपने हाथ का इस्तेमाल भी किया है।
दुनिया के सबसे जहरीले सांप कोबरा को इस तरह मासूमियत से पानी पीते हुए देख आपको भी दया आ जायेगी और आप भी कुछ देर के लिए उस कोबरा के जहरीलेपन को भूल कर उसके लिए अच्छा महसूस करेंगे।