क्रेडिट कार्ड के कर्ज से परेशान युवक पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ 4 मंजिला बिल्डिंग की छत से कूदा

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
क्रेडिट कार्ड के कर्ज से परेशान युवक पत्नी और 5 साल की बेटी के साथ 4 मंजिला बिल्डिंग की छत से कूदा

राजधानी दिल्ली में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ पर एक प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का जॉब करने वाला सुरेश क्रेडिट कार्ड के कर्जे से इस कदर परेशान हो चुका था कि वह अपनी 5 साल की मासूम बच्ची और पत्नी को लेकर 4 मज़िला बिडिंग की छत से कूद गया। सुरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीँ गंभीर रूप से घायल उसकी बच्ची और पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी क्षेत्र में रहने वाले सुरेश की उम्र 34 वर्ष थी। उसकी पत्नी मंजीत कौर की उम्र 31 वर्ष है। अब दोनों माँ बेटी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत से जूझ रही हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

सुरेश के पास 9 बैंकों के क्रेडिट कार्ड थे। उसने इन कार्ड से अंधाधुंध ख़रीददारी की। उसके ऊपर कुल 8 लाख रूपये का कर्ज हो गया था। कम सैलरी के कारण वह बैंक के लोन की रकम नहीं अदा कर पा रहा था। उसे दिन भर क्रेडिट कार्ड के ब्याज और पैनल्टी की चिंता सताती थी। वह खुद की पूरी तरह असहाय महसूस कर रहा था, इसलिए उसने अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने का मन बना लिया। उसने अपनी पत्नी से बात करके उसे भी राजी कर लिया।

फिर आधी रात को दोनों बच्ची को लेकर छत पर गये और वहीं से कूद पड़े। सुरेश की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी और बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के बयान लेकर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत सुरेश कुमार पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था। वह गुड़गांव की एक कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी करता था। वह जगतपुरी में गली नंबर-5, न्यू गोविंदपुर में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता था। उसके पास क्रेडिट कार्ड का लोन चुकता करने के लिए बैंक एजेंट के फ़ोन आते रहते थे। वह 8 लाख का कर्जा लौटने में ख़ुद को पूरी तरह असहाय महसूस कर रहा था। अंत में हताश होकर उसने परिवार सहित आत्महत्या करने का निर्णय ले लिया।

GO TOP